कसडोल
डीएवी स्कूल में एडमिशन हेतु आवेदन शुरू

कसडोल – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल छरछेद में निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार (आरटीई) के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑफलाइन आवेदन 25 जून से लिए जा रहे हैं। इच्छुक पालक आवेदन भरकर नोडल प्राचार्य, पीएम श्री गुरु घासीदास हायर सेकेंडरी स्कूल कसडोल में जमा कर सकते हैं।
छात्र पंजीयन के लिए आवेदन 25 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक लिए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 30 जून से 10 जुलाई तक होगा। दावा-आपत्ति 11 जुलाई से 13 जुलाई तक दर्ज की जा सकेगी। लॉटरी के जरिए सीटों का आबंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी। आवेदन के साथ जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनगणना सूची, बीपीएल सर्वे सूची और राशनकार्ड की कॉपी लगाना अनिवार्य है।