छत्तीसगढ़
छतीसगढ़ 10 वी -12 वी बोर्ड की रिजल्ट इस दिन होंगी जारी

रायपुर -छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 मई तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. लेकिन रिजल्ट का जारी होना तय समय पर मूल्यांकन के पूरा होने पर निर्भर करती है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 10 मई तक आने की उम्मीद है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
10वीं की परीक्षा 2 मार्च शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च हुई। बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त हो गया। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने के साथ ही इस बार मार्च में मूल्याकंन भी शुरू कर दिया गया। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।