परमात्मा को पाना है तो भगवान के नाम का जाप करें – पं रामखिलावन पांडेय

( राकी साहू लवन ) – खम्हारडीह (लाहोद) में संतोष कुमार श्रीमती सोनी बाई वर्मा निवास में 30 जनवरी से चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के पांचवे दिन कथा व्यास आचार्य रामखिलावन पांडेय सिमगा कोईदा वाले ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, रास प्रसंग की कथा सुनाई।

इस दौरान आचार्य ने कहा कि श्री कृष्ण का जन्म वासुदेव और देवकी के गर्भ से कारगार में हुआ था। वासुदेव ने श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा के यहां दे दिया था, जहां यशोदा ने अपने लल्ला कान्हा जी को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला।भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही बहुत नटखट थे जितना यशोदा मैया और नंद लाला उनके नटखट अंदाज से परेशान थे, उतना ही वहां के गांव वाले भी कृष्ण जी अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव वालों का माखन चुरा कर खा जाया करते थे। जिसके बाद गांव वाले उनकी शिकायत मैया यशोदा के पास लेकर पहुंच जाते थे। इस वजह से उन्हें अपनी मैया से बहुत डांट भी खानी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि परमात्मा को यदि पाना है तो भगवान नाम का जाप करें वही कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रोतागण पहुंच रहे हैं।







