संकुल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

संवाददाता विजय लाहोद. संकुल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंडित चक्रपाणि स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय , बलौदाबाजार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्रीनिधि पांडे, व्याख्याता , सेजेस , लाहोद ने युवा संसद प्रतियोगिता के बारे में सपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिक्षकों को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा युवा संसद प्रतियोगिता के उद्देश्य एवम कार्यविधि को पावर प्वाइंट के माध्यम में बारी -बारी से परिभाषित किया। उन्होंने कहा की युवा सांसद प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में निर्णय लेने की क्षमता , वाद विवाद की क्षमता , पक्ष एवम विपक्ष को सुनने की क्षमता , जन समस्या के निराकरण , आदि का विकास होता है। श्रीनिधि पांडे ने शिक्षकों द्वारा युवा संसद प्रतियोगिता के संबंध में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का अच्छी तरह से समाधान किया।
ज्ञात हो की युवा संसद की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 20 सितंबर 2024 तक आयोजित करनी है। इसके पश्चात विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर तक पूर्ण करना है।
इस संकुल स्तरीय युवा संसद प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,विकासखंड बलौदा बाजार, कैलाश साहू , प्राचार्य , सेजेस , लाहोद , कौशिक मुनि त्रिपाठी, समीर साहू , एवम संकुल के एक एक सामाजिक विज्ञान के शिक्षक उपस्थित थे।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी , विकासखंड बलौदा बाजार ने बताया की युवा संसद प्रतियोगिता का अपना अलग महत्व है । इस प्रतियोगी के माध्यम से बच्चों को संसद की कार्यप्रणाली की संपूर्ण जानकारी मिलती है ।प्राचार्य , कौशिक मुनि त्रिपाठी ने कहा की इस तरह के प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य सभी बच्चों में उनकी प्रतिभा को उजागर करना होता है । सभी बच्चों को संसद की प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी होनी चाहिए एवम दूर दराज गांव के बच्चे भी इस तरह की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दें इसका प्रयास करना चाहिए






