लवन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमरू में मनाया अंबेडकर जयंती

लवन. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम डमरू में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रशांत यादव, मंडल मंत्री गोविंद घृतलहरे एवं नरेश साहू, मंडल मंत्री दयाराम पटेल, शत्रुहन जायसवाल, प्रमोद कुर्रे,देवलाल साहू, पुन्नालाल साहू, हरिश विश्वकर्मा,श्याम लाल निषाद,रोहित निषाद,रामदुलार निषाद,राममुरित पटेल,दिनेश सांडले,ज्ञान घृतलहरे, दाऊलाल सोनवानी,रवि निषाद,दशरू पटेल,संदेशु पाल, हरनारायण पैकरा,थानुराम निषाद, भरत निषाद, लक्ष्मण पैकरा,कमलेश पटेल,संजय निषाद,कुंभकरण सेन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे










