पिकप और बाइक की जोरदार टक़्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

गिधौरी -भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तेज रफ्तार गाड़ियां न केवल हादसों को न्योता देती हैं, बल्कि राहगीरों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को गिधौरी -परसापाली मार्ग पर हुआ. पिकप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई.
बुधवार रात 11 बजे ग्राम मड़कड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर कुम्हारी लौट रहे बाईक सवार युवक को पिकअप चालक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वही दूसरे युवक के रीढ की हड्डी टूट जाने के चलते स्थिति गंभीर में अस्पताल में दाखिल किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधौरी- परसापाली मार्ग पर बुधवार रात करीब 11 बजे कुम्हारी निवासी विकास साहू पिता भुषण एवं प्रियांशु पटेल पिता रोहित पटेल 22 वर्ष ग्राम मड़कड़ा में बरात में शामिल होकर बाईक क्र. सीजी 22 एबी 5763 से अपने घर कुम्हारी जा रहे थे। उसी बीच पिकअप क्र. सी जी 22 एक्स 3401 ने गिधौरी गौठान के पास बाईक सवार युवक को चपेट में ले दिया। विकास साहू का सिर कुचल जाने से मौके पर मौत हो गयी, जबकि प्रियांशु पटेल गंभीर रुप से घायल हो गया।
गिधौरी पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायल को शिवरीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया. गुरुवार को मृतक के शव को कसडोल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. गिधौरी पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.