बलौदाबाजार - कसडोल
अवैध रूप से शराब बेचने वालों से,90 हजार रूपये के शराब जप्त

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है.
आज दिनांक 29.03.2024 को ग्राम सिरसाही, रिसदा, धनगांव, दशरमा, गिधपुरी, करहीबाजार एवं बलौदाबाजार नगर निवासी 07 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी शराब कोचियों से ₹88,960 कीमत मूल्य का 70 पाव देशी/अंग्रेजी एवं 387 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन मैं प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया.
आरोपियों के नाम
- तारण दास पिता श्याम रतन कुर्रे उम्र 43 साल निवासी ग्राम सिरसाही थाना लवन
- राहुल अंजान पिता अशोक अंजान उम्र 22 वर्ष निवासी डिपरापारा करहीबाजार चौकी करहीबाजार
- प्रेमचंद बंजारे पिता सहेत्तर बंजारे उम्र 42 साल निवासी सतनामी पारा ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली
- पुनित राम बंजारे पिता स्व. तुलाराम बंजारे उम्र 60 साल निवासी ग्राम धनगांव थाना सिटी कोतवाली
- राकेश कुमार घृतलहरे पिता उमेंद राम 23 साल निवासी ग्राम दशरमा थाना सिटी कोतवाली
- चन्द्रिका टंडन पिता स्व गणेश टंडन 28 साल निवासी दशरमा रोड बलौदाबाज़ार थाना सिटी कोतवाली
- अक्षय भारती पिता प्रीतम उम्र 22 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार वर्तमान निवासी ग्राम गिधपुरी थाना गिधपुरी से है.