डमरू में गाँधी जयंती पर 150 लोगो को किए गए सम्मानित

( राकी साहू लवन ) ग्राम -डमरू के सरस्वती शिशु मन्दिर में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँधी शास्त्री जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बाजार चौक स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना किए गए तत्पश्चात मंच में अतिथियों का स्वागत पश्चात 70 वर्ष उम्र पार करने वाले 55 वृद्ध एवं 54 वृद्ध माताओं, 17 दिव्यांग, कक्षा -10 एवं 12 वीं में 70% से अधिक अंक पाने वाले छात्र /छात्राओं तथा गांव के ग्रेजवेट कर चुके 05 बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह,साल श्रीफल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मंच में आसीन अतिथियों का साल श्री फल देकर सम्मानित किया गया। अतिथि अमरसिंह पैकरा, डॉ एल एस ध्रुव, एस पी ध्रुव, लाला राम साहू, जितेंद्र सिंह हरि पैकरा, मनोज बंजारे द्वारा समिति के लिए आशीर्वाद देते हुए उद्बोधन दिया।

आयोजन समिति महात्मा गाँधी जनकल्याण सेवा संस्था के सदस्यगणो में सुशील यादव, रामलाल साहू,सुशील जायसवाल, संतोष चौहान, बलदाऊ साहू, कृष्णा साहू श्याम सुन्दर साहू, द्वारिका सेन टेकराम साहू, फिरन साहू, गजेंद्र पैकरा, शत्रुघ्न साहू, बिहारी साहू, राजेश सोनी, नेतु पैकरा, संजय साहू, मालिक राम पैकरा, रसमय बिस्वास आदि का मंच संचालक सेवक राम साहू का सहयोग सराहनीय रहा। जितेंद्र सिंह पैकरा, गजेंद्र पैकरा, एस पी ध्रुव, टेकराम साहू का विशेष सहयोग रहा। स्वल्पाहार पश्चात रामलाल साहू द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।









