लवन
लवन जिला सहकारी बैंक ब्रांच मैनेजर शिव साहू का निधन

लवन के जिला सहकारी बैंक के मैनेजर शिव कुमार साहू का निधन होने से उनके गांव में शोक की लहर उत्पन्न हो गई है मिली जानकारी के अनुसार लवन नगर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत शिव कुमार साहू का 27 अगस्त को देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार 28 अगस्त आज कसडोल में किया गया श्री शिव साहू के निधन से क्षेत्र में शोक का लहर दौड़ गया है श्री साहू ब्यक्तित्व के धनी थे










