साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं विधायकों का सम्मान समारोह 24 को रायपुर में

राकी साहू
रायपुर. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा 24 दिसंबर रविवार समय 11 बजे कर्मा धाम कृष्णा नगर शुभम के मार्ट के बाजू बोरिया रोड रायपुर में साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं छत्तीसगढ़ साहू समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है जिसमे जीवनसाथी पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, अतिथिगण पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू, विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, विधायक कसडोल एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू समाज संदीप साहू , विधायक खुज्जी भोलाराम साहू ,विधायक भाटापारा इंद्र साव, विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, विधायक राजिम रोहित साहू विधायक धमतरी ओंकार साहू ,विधायक जैजैपुर बालेश्वर साहू, एवं ग्राम बोरझराबखारा टेमन सिंह साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे