80 वर्षों में चली आ रहे श्रीराम लीला के आयोजन से गांव में हर्ष का माहौल

( डोमार साहू )आदर्श राम लीला मंडली भवानीपुर के तत्वावधान में प्रथम दिवस नारद मोह श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया। लीला मंचन के पहले सभी पुराने कलाकारों का श्रीराम गमछा, श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच नारायण निषाद, अतिथिगण ग्राम प्रमुख मोतीराम ध्रुव, सेवकराम साहू, मुखीराम साहू, दिलेश ध्रुव, सीताराम साहू, मोकेश चंद्राकर, रामकुमार सेन, खेलन साहू,कलाराम साहू, इच्छा राम साहू, काशीराम विश्वकर्मा, रामपरन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम आदिशक्ति माँ दुर्गा, भगवान श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रथम दिवस की कर्यक्रम का शुभारंभ की। मुख्यअतिथि सरपंच नारायण निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि राम लीला का आयोजन आज से लगभग 80 सालो से हमारे ग्राम में यह आयोजन होते चले आ रहे उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच मे हमारे पुराने कलाकार भी उपस्थित है जो अपने जबाने मे भगवान की लीला करते थे और सभी लीला मंडली के कलाकारों को यह आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे आयोजन से