बलौदाबाजार लवन
मेडिकल दुकान के उद्घाटन पर किया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


राकी साहू लवन. बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम रसेड़ी में शशि गिरीश साहू द्वारा मां मेडिकल एवं जनरल स्टोर का शुभारंभ के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें लोगों को बीपी ,शुगर जांच कर जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया डॉ टी आर साहू ने बताया की दुकान शुभारंभ के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना एक अच्छी पहल है लगभग सैकड़ो की संख्या में लोग जांच करने पहुंचे सभी का बीपी शुगर आदि स्वास्थ्य जांच कर जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया इस अवसर पर शशि साहू गिरीश साहू रामूराम साहू गिरधर साहू तोरण साहू ,दामन साहू ,मोतीलाल साहू, राम प्रसाद ,दुलेश ,राजकुमार नीलकमल, धन सिंह ,पंचराम, सुरेंद्र, तारा चांद, फूलचंद ,रवि शंकर साहू ,विनय, कमल, हरीश साहू आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे










