बलौदाबाजार लवन
अयोध्या जा रहे रथ का सुलोचना यादव की नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

लवन.ग्राम चिचिरदा में गत दिवस पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव के नेतृत्व में अयोध्या जा रहे रथ का गांव भव्य स्वागत किया गया वही रथ का गांव में भ्रमण करने दौरान जगह जगह पूजा आरती की गई इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव बुदेश्वर पैकरा ,श्यामलाल कैवर्त,दुहन यादव, लक्ष्मण यादव,मोती पैकरा,बाबूलाल निषाद,करन यादव,प्रमोद यादव, इतवारी निषाद, रामाधार यादव, विजय पैकरा, त्रिलोकी नाथ निषाद, बीरेंद्र यादव,नथन रजक, लखन पैकरा, अगत पैकरा आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे