अमलकुंडा में हुआ क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ

राकी साहू लवन.लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलकुंडा में सिद्ध बाबा क्रिकेट क्लब मैच का शुभारंभ भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ मैच में प्रथम पुरस्कार 8001 रु प्रशांत यादव, द्वितीय पुरस्कार 5001 रु कमलेश पटेल ,चंद्र विजय ,सदाराम ,संजय केवट नामदेव पटेल द्वितीय 3001 रु पुरस्कार केशव पटेल इंद्र कुमार पटेल एवं चतुर्थ पुरस्कार 1501 रु दुलरू पटेल कार्तिक पटेल द्वारा रखा गया है इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को उनके टीम को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा वही क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रशांत यादव ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिससे आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बहुत से खिलाड़ी प्रतियोगिता एवं क्रिकेट खेल का आयोजन नहीं होने से अपने खेल का प्रदर्शन करने में वंचित रह जाते हैं वहीं आयोजन करताओ एवं खिलाड़ियों को बधाई इस अवसर पर सरपंच रामकल्याण देवदास, उपसरपंच कामता पटेल, जीवन लाल पटेल, कमलेश पटेल, संजय केवट, चंद्रविजय पटेल, नामदेव पटेल, सदाराम पटेल, रोहित पटेल सरपंच, कप्तान तखत पटेल , इंद्र कुमार पटेल, केशव पटेल, धीरेंद्र ध्रुव, पीताम्बर पटेल, गोविंदा ध्रुव, युरेश यादव, रंजीत यादव, एवं आयोजक समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे








