बलौदाबाजार लवन
पंथी नृत्य प्रतियोगिता 29 दिसंबर को लवन खमरिया बस्ती में

( राकी साहू )
लवन परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268वी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत लवन खम्हरीया बस्ती में एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 दिसंबर दिन रविवार को रखा गया है जिसमे संत , श्रद्धालु , पंथी टोली सादर आमंत्रित है वही इस पंथी प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार 10001 ,
द्वतीय पुरस्कार 7501,
तृतीय पुरस्कार 5001,
चतुर्थ पुरस्कार 3001,
पंचम पुरस्कार 1501
षष्ठम पुरस्कार 1001 व शील्ड
संतावना पुरस्कार वितरण किया जाएगा प्रतियोगिता में 201रु
एंट्री भाग लेने हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9926585157
7089918977
प्रतियोगिता के आयोजक समिति समस्त सतनामी समाज खम्हरीया बस्ती नगर पंचायत लवन जिला बलौदा बाजार (छ. ग.)