शराब खरीदने समय दो युवकों में विवाद गले में मारा चाकू एक की मौत

भिलाई. पुलगांव शराब भट्ठी में एक युवक ने चाकू से हमला कर दूसरे युवक की हत्या कर दी आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब खरीदने को लेकर दोनों युवकों में विवाद हुआ था पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी में भेजा गया है वही पुलिस की पूरी टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है
पुलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है। पुलगांव शराब भट्ठी में दो युवक अलग-अलग गए थे। जहां दोनों की शराब खरीदने को लेकर विवाद हो गया इस बीच प्रमोद साहू (45 वर्ष) पर दूसरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया चाकू से घुमाकर सीधे उसके गले में मार दिया जिससे प्रमोद जमीन पर गिर गया आरोपी मौके से फरार हो गया। शराब भट्ठी के लोगों ने घटना की जानकारी दी मौक पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस मामले में आरोपी को ट्रेस कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है









