डमरू स्कूल में शिक्षक-पालक एवं बालकों की मेगा बैठक, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर ने दी नई शिक्षा नीति पर महत्वपूर्ण जानकारी

( रॉकी साहू ) डमरू। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डमरू में विगत दिनों शिक्षक-पालक एवं बालकों की मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर शामिल हुईं। अपने संबोधन में उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नियमित समय पर स्कूल आने, घर में स्वाध्याय करने तथा अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई की जानकारी देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पालकों को चाहिए कि वे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें और स्कूल के शिक्षकों के साथ संवाद बनाए रखें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित अध्ययन एवं अनुशासन का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान शाला प्राचार्य बी. आर. श्रेय ने छात्रवृत्ति, आय प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही न्योता भोज के आयोजन की भी जानकारी साझा की गई।
बैठक में लेखा प्रभारी रामलाल साहू, व्याख्याता जे. के. साहू, शिक्षिका श्रीमती गायत्री देवांगन, शिक्षक सुरेंद्र कुमार पैकरा, सहायक शिक्षक हेमंत राम साहू, मनहरण लाल सेन, मनोज पैकरा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।