नहरिया बाबा मंदिर में लाखो की चोरी, चोर सिसिटीवी में कैद

जांजगीर – नहरिया बाबा मंदिर नैला में लाखों रुपए की चोरी हो गई चोरों ने बीती रात मंदिर परिसर के अंदर बने भवन का ताला तोड़कर तीन दान पेटी को पार कर दिया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में आया है। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई है।
सुबह जब पुजारी ने देखा कि मंदिर परिसर के भवन जहां दान पेटी रखा था उस कमरे का ताला टूटा हुआ है । इसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति को सूचना दी गई। फिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी।
मंदिर से पुजारियों के रखे 35 हजार रुपये नगदी रकम और तीन दान पेटी लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी की गई है।

चोर मंदिर में रखी 3 दान पेटियां ले गए हैं। इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी हुआ है। इसमें पुजारी का मोबाइल भी शामिल हैं। चोरी गए सामान में 35 हजार रुपए नगद सहित करीब 2.50 लाख रुपए का माल है। हालांकि दान पेटी में कितना कैश था, ये पता नहीं चल सका है।
चोरी का CCTV फुटेज मिला है। इसमें दिखाई दे रहा है कि दीवार कूदकर तीन चोर मंदिर के अंदर घुसे। चोर रेनकोट और नकाब पहने हुए थे। तीनों धीरे-धीरे मंदिर के अंदर घुसे और उसके बाद कैश और दान पेटी लेकर भाग निकले।










