बैरकपुर में PM मोदी की जनसभा, विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाना है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। इस दौरान बैरकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष और टीएमसी पर खूब निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश जो कह रहा है, बंगाल उसको जोरों से कह रहा है. पूरा बंगाल कह रहा है कि आबार एक बार मोदी सरकार. आबार एक बार मोदी सरकार. आबार एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. कहा कि मोदी ने ठाना है- पूर्वी भारत को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जो लोग सरकार बनने का सपना देख रहे हैं, उन्होंने 70 साल तक पूर्वी भारत को पिछड़ा छोड़ दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. अर्जुन सिंह लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से चुनाव लड़ रहे हैं