सड़क किनारे लगा रहे फल दुकान, बड़े हादसे का खतरा

जांजगीर चांपा – ग्राम पंचायत हथनेवरा के चांपा बिर्रा मुख्य मार्ग पर सड़कों के किनारे काफ़ी तताद में फल विक्रेता फलों की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहें हैं लेकीन इस बीच फल व्यापारियों की लापरवाही भी देखने को मिलता है जिससे आये दिन आसपास गंदगी तो फैल ही रही है साथ ही साथ फल लेने के लिए ग्राहक अपनी गाडियां मुख्य मार्ग पर ही खड़ी करकें फल खरीदने लगते हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है।
फल व्यापारी कोसमंदा ग्राम से आकर यहां बिना किसी अनुमति के सड़कों के किनारे फल बेच रहे ना ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार की अनुमति है ना ही प्रशासन के द्वारा उनको कोई अनुमति दी गयी है। फिर भी फल व्यापारी अपनी मनमानी तरीक़े से सड़कों के किनारे फल दुकान लगाकर फल बेच रहें है।
ग्राम पंचायत हथनेवरा का मुख्य द्वार है ज़हां से ग्रामवासी प्रवेश करतें हैं किंतु इन फल व्यापारियों की वजह से पूरा वातावरण दूषित हो गया है पन्नी , कागज का पुट्ठा पूरा सड़क के किनारे बिखरा पड़ा हैं फिर भी ग्राम पंचायत के द्वारा इस सिलसिले को अनदेखा किया जा रहा है ना प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही कर रही है ना ही ग्राम पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है।
संवाददाता लोकनाथ साहू / मनमोहन