लवन
यादव नृत्य महोत्सव का आयोजन कल चिचिरदा में प्रथम इनाम 12 हजार

( राकी साहू लवन ) लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिरदा में कल 11 नवंबर दिन सोमवार को यादव नृत्य महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रथम इनाम 12000 रु भूतपूर्व सरपंच रामकुमार यादव द्वारा द्वितीय इनाम 8000 रु गिरवर प्रसाद यादव द्वारा तृतीय इनाम 6000 रु करन यादव,कुशु यादव द्वारा चतुर्थ इनाम 5000 रु कमल,प्रमोद,सुरेंद्र यादव द्वारा प्रदान किया जाएगा इसके अलावा सुंदर वेशभूषा अच्छा दोहा एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पांच पांच पांच सौ रुपये अलग से प्रदान किए जाएंगे वही कार्यक्रम प्रारंभ शाम 7 बजे से स्थान छोटे गौठान ग्राम चिचिरदा में संपन्न होगा वही उक्त जानकारी प्रशांत यादव द्वारा देते हुए यादव नृत्य महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी को आने अपील की है









