विधायक खुसवंत साहेब
अमर गुफा धाम जैतखाम का विधिविधान के साथ किया गया पुन: स्थापना

धर्मगुरु बालदास साहेब, राजमाता गुरु प्रवीण माता, गुरु खुशवंत साहेब गुरु, ढालदास साहेब,गुरु सौरभ साहेब सहित बड़ी संख्या में संत समाज जन रहे मौजुद
गिरौदपुरी/ रायपुर। गिरौदपुरी धाम के पावन स्थल अमर गुफा धाम में सतनामी समाज के प्रतीक जैतखाम को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था वही सोमवार को परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को स्मरण कर पूरे विधि विधान से जैतखाम को पुन:स्थापित कर राजा गुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब द्वारा जोड़ा जैतखाम में पालो चढाया गया।

इस अवसर पर राजमाता गुरुमाता प्रवीण ,राजागुरु ढालदास साहेब ,राजागुरु एवँ आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और युवराज गुरु सौरभ साहेब अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ सहित संत समाज सर्व समाज बड़ी संख्या में इस स्वर्णिम क्षण का साक्षी बने। इस दौरान शासन प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे









