विधायक खुसवंत साहेब
महारानी अवंती बाई के बलिदान दिवस मे शामिल हुए विधायक खुशवंत साहेब

आरंग- अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी ने 1857 की क्रांति मैं अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल बजाया और 20 मार्च 1857 को शहीद हुई। उनके शहादत दिवस पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग नगर के अवंती बाई लोधी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साहेब ने कहा महारानी अवंती बाई की का बलिदान सम्पूर्ण देश और हिन्दू समाज के लिए माँ भारती के प्रति समर्पण भाव की सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता गण, नगरवासी,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.









