रायपुर एम्स मेडिकल छात्रा ने किया आत्महत्या

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में एक मेडिकल छात्र ने आत्महत्या कर लिया मृतक मेडिकल स्टूडेंट का पहचान रंजीत भोयार उम्र 25 वर्ष ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर का रहने वाले के रूप में हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई अब आत्महत्या क्योंकि इसका कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी
जानकारी के अनुसार डिप्रेशन में था स्टूडेंट
बताया जा रहा है कि रंजीत 2018 से एम्स में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल वह पीजी इंटर्न था। इंटर्न में फेल होने से उसकी पढ़ाई एक साल पिछड़ गई थी। इस वजह से वह लगातार डिप्रेशन में रहने लगा था। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है।
हॉस्टल वार्डन को सूचना दी
पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत एम्स के पीजी हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को बाजू के कमरे में रहने वाले साथी छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा खुला हुआ था लिहाजा, उसने अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने फौरन इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी। जिसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब तक वह मर चुका था वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है