महासमुंद

10 महीने से शिक्षिका ले रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ, जानकारी मिलने पर किए गए सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के बस्तर के बाद महासमुंद जिले मे भी महतारी वंदन योजना मे फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां ग्राम पंचायत सचिव ने गलत जानकारी देकर अपनी शिक्षिका पत्नी का नाम महतारी वंदन योजना में जुड़वाया सचिव पिछले 10 महीने से पत्नी के नाम पर पैसे का लाभ ले रहा था। मामला उजागर होने पर जहां कांग्रेस ने बीजेपी की इस योजना पर प्रश्नचिह्न लगाया है, वहीं दूसरी ओर सचिव पति और शिक्षिका दोनों को निलंबित कर शिक्षिका के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

उक्त मामला महासमुंद जिले से दस किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत घोड़ारी का है। ग्राम घोड़ारी में 400 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलता है। उन्हीं में से एक है शिक्षिका नीलम गोस्वामी जिन्हे पिछले दस महीने से महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये मिल रहा है। नीलम गोस्वामी शासकीय प्राथमिक शाला केशवा में प्रधान पाठक के पद पर हैं जिसकी शिकायत महिला बाल विकास विभाग में की गई थी। लेकिन सत्यता सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद पूरा मामला सोशल मीडिया में सामने आ गया। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्रवाई की।आनन फानन मे सचिव रमाकांत गोस्वामी को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया।

घोड़ारी ग्राम के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी जो केशवा स्कूल की प्रधान पाठिका है. उनको महतारी वंदन योजना का हितग्राही बनाकर लाभ दिलाया. जो की परीक्षण के बाद सही पाया गया है. इसके बाद सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. महिला बाल विकास ने फर्ज़ीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज कराया है-सच्चिदानंद आलोक, जिला पंचायत सीईओ
वहीं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक मोनिका गुप्ता ने कोतवाली थाना में जाकर शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया.

महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही महिला एक शिक्षिका है. जिनके खिलाफ महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक ने कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कराया है.जांच में मामला सही पाया गया है. अब शिक्षिका पर धारा 318 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है- अजय त्रिपाठी, एसडीओपी वही कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप :महिला बाल विकास विभाग के जांच में तथ्य सामने आया कि सचिव ने गलत जानकारी देकर अपनी शिक्षिका पत्नी का फार्म जमा किया.पिछले दस माह से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहा था. पूरे मामले मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जोगी ने सचिव पर आरोप लगाया कि उसने गलत जानकारी देकर फॉर्म जमा करवाया.वहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत फर्जीवाड़े का ये दूसरा मामला सामने आया है। महासमुंद जिले में कुल 3 लाख 23 हजार 363 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनकी जांच कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि सूक्ष्मता से जांच की जाए तो और भी मामले सामने आ सकते हैं, वहीं विभाग द्वारा अन्य हितग्राहियों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button