रणबीर कपूर की एनिमल ने कमाए 116 करोड रुपए


सिनेमाघर एक बार फिर गुलजार हो चुके हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ से लेकर शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ ने लोगों को OTT से सिनेमाघरों में जाने को मजबूर किया है. शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब ‘एनिमल’ Box Office पर तगड़ी कमाई कर रही है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं शुक्रवार को Animal ने 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसके साथ ही शुक्रवार को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज हुई थी, जिसके ओपनिंग डे का कलेक्शन भारत में 6 करोड़ रुपये था.

रणबीर कपूर की गैंगस्टर फिल्म ‘एनिमल‘ और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक ‘सैम बहादुर‘ (Sam Bahadur) शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई। एक तरफ रणबीर की फिल्म साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली दूसरी ओपनर बन गई, दूसरी ओर विक्की की फिल्म के कलेक्शन में बड़ा फासला देखने को मिला।








