वाहन की ठोकर से दुर्घटना में जीजे व साले की मौत

पलारी- बलौदाबाजार से रायपुर नेशनल हाईवे में पलारी क्षेत्र में हादसो का दौर थम नही रहा है। आय दिन यहां कई बड़े हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को घोटिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में बाईक सवार दो युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँधी चौक पलारी निवासी महेंद्र पिता खेल कुमार कनौजे 22 वर्ष अपने जीजा भोजराज कनौजे 30 वर्ष निवासी ग्राम लटुआ के साथ गुरूवार रात्रि करीब 7-8 बजे मोटर साईकिल पर सवार होकर ग्राम कोदवा में आयोजित जयंती कार्यक्रम देखने जा रहे थे। तभी घोटिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलो को पलारी स्वास्थ्य केन्द्र सीएससी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के हालत की देखते हुए रिफर कर दिया गया । परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को दोनो शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे में बहु भुनेश्वरी व बेटी दुलारी का सुहाग उजड़ गया ।