प्रधानमंत्री मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, देखे तस्वीरे

देश में सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग एक जून को होगी। इस चरण के मतदान की प्रचार अवधि खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए। अब वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है। पीएम मोदी के ध्यान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।
पीएम मोदी समंदर में बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है।
पीएम मोदी इन तस्वीरों में भगवा वस्त्र पहने दिखाई दे रहे है। उनके हाथों में रुद्राक्ष की एक माला भी देखी जा सकती है।
पीएम मोदी 45 घंटे के ध्यान के दौरान सिर्फ तरल आहार लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मौन व्रत का पालन भी करेंगे।

बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी इस ध्यान के वक्त पूरी तरह मौक व्रत धारण करे रहेंगे, उनकी तरफ से किसी से कोई बातचीत नहीं की जाएगी। अब पीएम मोदी का ये ध्यान ज्यादा सुर्खियों में इसलिए बना हुआ है क्योंकि आज से ठीक 131 साल पहले इसी जगह पर स्वामि विवेकानंद ने भी कुछ इसी तरह से दो दिन का ध्यान लगाया था। अब उसी कड़ी में, उसी अंदाज में पीएम मोदी भी ध्यान लगा रहे हैं।

