गर्मी इतनी की विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंडा करने लगाया कुलर

जांजगीर चांपा (शक्ति ):- गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। भीषण गर्मी के कारण लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं। पिछले तीन दिनों से तापमान 46 डिग्री रहने के बाद शुक्रवार को मात्र एक डिग्री ही कम हुआ।
ऐसे में शहर के बीटीआई चौक के पास के सब स्टेशन पर लगाए गए पावर ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जा रहा है। ऐसे में ट्रांस फार्मर को ठंडा रखने के लिए विभाग द्वारा दो कूलर लगाया गया है। ताकि ट्रांसफार्मर गर्म ना हों गुरूवार को नहर पार, लिंक रोड, चंदनिया पारा सहित अन्य इलाकों में बार – बार बिजली गुल होने लगी थी। सब स्टेशन पर 5 मेगा वोल्ट एम्पीयर पावर ट्रांसफार्मर है। इससे लिंक रोड, नहरिया बाबा मार्ग और न्यू चंदनिया पारा की ओर आबादी क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। सामान्य दिनों का तापमान 30 से 40 डिग्री के आसपास रहता है। लेकिन गुरूवार को ट्रांसफार्मर का तापमान 85 डिग्री तक पहुंच गया था। ट्रांसफार्मर का लोड करने के लिए चांपा रोड की पावर सप्लाई को केरा रोड स्थित सब स्टेशन से जोड़ा गया। जिसके बाद बिजली गुल होना बंद हुआ। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर का तापमान कम होकर 75 डिग्री तक पहुंचा ।
गर्म होकर फेल हो रहे ट्रांसफार्मर
जिले में 46 डिग्री तक मौसम का तापमान पहुंच गया है। गांव सहित शहरों में लगातार इलेट्रानिक उपकरण चलने के कारण ट्रांसफार्मर ओव्हरहीट हो रहे हैं। जिससे बाहर की तापमान एवं विद्युत का दबाव के कारण ओव्हरहीट होकर ट्रांसफार्मर का बाईडिंग भी अपने ज्वाइंट को छोड़ रहा है।
गर्मी के कारण सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर हीट हो रहे थे। इसलिए शहर की बिजली बंद हो रही थी । ट्रांसफार्मर का तापमान संतुलित रखने के लिए बीटीआई चौक सब स्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए दो कूलर लगाए गए हैं।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन