ट्रक ने युवक के सिर को कुचला दो युवकों की मौत पांच गंभीर अस्पताल में भर्ती

विनोद केसरवानी गिधौरी.अनियंत्रित ट्रक ने युवको को रौंदा एक की मौके पर मौत,दुसरा अस्पताल में दम तोडा.व पांच युवक घायल।
घटना शुक्रवार रात 9.30 बजे गिधौरी स्कूल के मुख्य मार्ग के पास में
गिधौरी से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग गिधौरी स्कूल यात्री प्रतिक्षालय के पास में बीते शुक्रवार रात 9.30 बजे के आसपास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने सात युवको को रौंद दिया जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो दुसरा युवक जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गया । जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात 9.30 बजे गिधौरी स्कूल यात्री प्रतिक्षालय के पास गांव के मुहल्ला का युवक करीबन सात आठ लोग वहां साईड किनारे बात कर रहे थे उसी दौरान सारंगढ़ भटगांव तरफ तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सी जी 11 ए बी 1801;बलौदाबाजार रायपुर जा रहे थे ट्रक चालक तेजगति से चलाते हुएअनियंत्रित ट्रक ने युवकों रौंद दिया। जिससे मौके पर भानु साहु पिता मेलाराम साहु 20 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दुसरा युवक जतिन पटेल पिता सुशील पटेल 20 वर्ष की जिलाअस्पताल बलौदाबाजार में ईलाज के दौरान मौत हो गई है

और पांच युवको को पैर ,हाथ सीने चोटें आई है इनमें से घायलो में गौरीशंकर पटेल पिता भदराम पटेल ,धरम केवट पिता छतराम केवट ,रविशंकर पटेल पिता रामभरोस पटेल, सुनील केवट पिता मुकेश केवट, सुमीत साहु पिता आनंदराम साहु ,सभी 15 वर्ष 21 वर्ष के बीच थे और ईलाज चल रहा है इस बडी दुखद घटना की जानकारी शनिवार सुबह ग्रमीणों होने अफरातफरी मच गया और पुरा गांव में मातम छाया रहा ।और मृतक के परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार सुबह गिधौरी के कसडोल मुख्य सडक पर चक्का जाम कर दिये ।और कुछ समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया था ।दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन लग गये थे टुण्डरा तहसीलदार कुर्रे के अगवाई में चक्का जाम के पास पटवारी कृष्ण कुमार मिरी एवं राहुल वर्मा पहुंचकर मृतको के परिजनों को मिलकर आर्थिक सहायता राशि 25-25 “हजार दिया गया और गिधौरी पुलिस को ट्रकों को सडक किनारे से हटाने की मांग की गई।तब जाकर मामला शांत हुआ और चक्का जाम खुल पाया ।इधर ट्रक चालक सोमनाथ साहू साकिन खोरसी थाना शिवरीनारायण जांजगीर चांपा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.है मामले की जांच गिधौरी पुलिस द्वारा किया जा रहा है गांव में दो युवकों की मौत पर पुरा गांव सहमे हुए है शोक में डुबा हुआ है । शवो को अंतिम संस्कार किया गया जिसमें स्वजाति बंधु एवं ग्रामवासी बडी संख्या शामिल हुए।

बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे पहुंचे गिधौरी
गिधौरी में हुए बीते रात सडक हादसा में दो युवको की दर्दनाक और दुखद घटना पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे मृतको के परिवार वाले से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया ।और सहयोग करने की बात कही ।तथा मृतको एवं घायल पीडित के परिवारों से मिलकर सांत्वना दी