चारधाम यात्रा में उमड़ा सैलाब, दोगुने पहुँचे श्रद्धालू, VIP दर्शन पर 31 मई तक रोक,

हरिद्वार – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में शुरुआत से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इस दौरान यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के बाद से ही भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां जाम की स्थिति बन गयी है. यहां न तो सड़क पर चलने की जगह है और न ही पैदल मार्ग पर चलने का रास्ता मिल रहा है. सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
चारधाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. स्लॉट फुल हो जाने की वजह से 15 और 16 मई के लिए चार धाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिये गये हैं. यह रजिस्ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे. भीड़ और उसकी वजह से हो रही अव्यवस्था और परेशानी के चलते श्रद्धालुओं को रास्ते में जगह-जगह रोक दिया गया था.
अबतक चारधाम की यात्रा के लिए 26 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे में भारी संख्या में यात्री चारधाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में अव्यवस्थाएं भी सामने आने लगी है। तीर्थ यात्रा के दौरान एक तरफ जहां लोगों को घंटों तक लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ परेशान तीर्थ यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे पर नारेबाजी कर रहे हैं और प्रशासन से हो रही दिक्कतों पर जवाब मांग रहे हैं।










