स्विफ्ट और एक वैन के बीच हुआ जबरदस्त टक्कर, बाल बाल बचे लोग

जांजगीर चांपा- ग्राम अफरीद उत्तम ढाबा के पास एक वैन और स्विफ्ट कार के बीच जबरदस्त दुर्घटना हुई. जिसमें एक बड़ी दुर्घटना होने से यूको बैंक पूरी तरह से पिचक गई है. गाड़ी में सवार लोग बज गए हैं. उन्हें किसी भी प्रकार से चोट नहीं आई है
ग्राम अफरीद से आ रही इक्को वेंन जो चाम्पा रास्ते उत्तम ढाबा मे रुकने के लिये गाड़ी मोड़ रहा था, उधर बिलासपुर से आ रहे युवक दिनेश जायसवाल सारंगढ़ के लिए निकले थे उन्होंने ने बताया को वो सी आर पी एफ कैम्पस से वापिस आ रहे थे. स्विफ्ट डिजायर कार से एक्को कार वेंन को दिनेश जायसवाल की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से इको गाड़ी को ठोकर लगी.

दिनेश जायसवाल ने बताया की उनके द्वारा बहुत बचाने की कोशिश किया गया किन्तु अचानक से इक्को वेंन वाले ने अपनी गाड़ी मोड़ दी.जिससे यह हादसा हुआ.
स्वीफ्ट गाड़ी का सामने हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया है. गाड़ी को काफ़ी नुकसान हुआ है.
संवाददाता- जेके राठौर अफरीद