जांजगीर चंपा
अफ़रीद में आज से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

जांजगीर चाम्पा -जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम अफरीद गाव मे माँ पिता के एवं भाई के याद मे दिनांक 19/6/24 आज से भगवत कथा का सुभारम्भ हुआ.जो ग्राम अफरीद के पूर्व सरपंच पद मे थे उनकी स्मृति दिवस को याद करते हुए उनके पुत्र नरेश राठौर द्वारा श्री मदभगवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमे उनके परिवार नारायण राठौर, बद्री प्रसाद राठौर, मुकुंद राठौर, पवन देव राठौर भी बड़े बुजुर्ग रूप से सम्मिलित है. सरागांव से कथा वाचिका प्रगति कृष्णाप्रिया देवी पांडेय है.
संवाददाता_जेके राठौर