दिनदहाड़े बाजार में युवक ने की युवती की चाकू मारकर हत्या

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुई लड़की की हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की स्कूटी पर एक लड़का बैठा हुआ है। उसके एक तरफ एक लड़की खड़ी है तो दूसरे तरफ एक लड़का खड़ा है। दोनों के चेहरे ढके हुए हैं। काफी देर तक तो दोनों बात करते रहें मगर अचानक लड़के का ना जाने क्या होता है और वह चाकू निकालकर लड़की पर हमला कर देता है। वह नकाबपोश शख्स लड़की पर तब तक हमला करता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है।
दरअसल गौरेला स्टेट बैंक के सामने एक शख्स ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया और तब तक हमला करता रहा जब तक युवती की मौत नहीं हो गई। यह घटना दिन दहाड़े सड़क पर हुई जब वहां अच्छी-खासी संख्या में लोग मौजूद थे। हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि कैसे एक शख्स ने इतने लोगों के सामने एक लड़की की हत्या कर दी। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
युवती की हत्या के बाद आरोपी तुरंत नहीं हुआ फरार: हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा. चाकू को अपने गमछे से पोछा, फिर चाकू को अपनी बाइक की डिक्की में डालकर वहां से चला गया. घटना के बाद मृत युवती का भाई जोर जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का ध्यान घटना पर गया. पुलिस को फोन किया गया. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनाम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.