विधायक संदीप साहू की उदारता से दुर्घटना में घायल नन्ही सी बच्ची की बच गई जान


राकी साहू लवन, क्षेत्र के विधायक संदीप साहू लवन क्षेत्र के ग्राम खेन्दा में लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद अचानक तबियत खराब होने पर रायपुर जा रहे थे कि रास्ते मे काना कोट व रोहासी के बीच दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई इस दुर्घटना में लगभग डेढ़ वर्ष की नन्ही सी बच्ची घायल अवस्था में सड़क के बीचो-बीच पड़ी थी जिस पर विधायक संदीप साहू की नजर पड़ गई जिसे देखकर तत्काल नन्ही सी बच्ची को अपनी गाड़ी में रखकर लवन अस्पताल पहुंचे इस बीच लवन थाना प्रभारी केसर पराग व संबंधित चिकित्सक को फोन कर सूचित किया जो तुरंत अस्पताल पहुँचे उधर दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल व एक व्यक्ति मृतक को एंबुलेंस से लवन लाने के लिए फोन किये अभी लवन अस्पताल में नन्ही सी बच्ची धुर्वी चेलक एवं उनके पिता रघुवीर चेलक को उपचार पश्चात बलौदा बाजार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया वहीं थाना लवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर चेलक अपनी बेटी धुर्वी चेलक ग्राम चकरबाय को गाड़ी में बिठाकर रायपुर से अपने गांव चकरबाय आ रहा था वहीं मृतक कामता प्रसाद चक्रधारी ग्राम दतरेंगी थाना गीतपुरी वह गांव खैरा से अपने गांव दतरेंगी जा रहा था दोनों बाइक कि आपस में ज़बरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें कामता प्रसाद चक्रधारी की मौके पर मौत हो गई और ध्रुवी चेलक एवं उनके पिता रघुवीर चेलक घायल हुए जिसका उपचार जारी है।


