रायगढ़ में पति के अंतिम संस्कार के बाद पत्नी हुई लापता शमशान में मिला महिला का साड़ी और चप्पल परिजनों का दावा- चिता में कूदकर की आत्महत्या

पति के अंतिम संस्कार के बाद लापता हुई पत्नी, परिजनों का दावा- चिता में कूदकर की आत्महत्या अधिकारियों ने बताया कि जब परिजनों ने गुलाबी गुप्ता की खोज शुरू की तो देर रात उसकी साड़ी,
चप्पल और चश्मा पति की चिता के करीब मिला रायगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद से उसकी पत्नी लापता है। परिजनों का दावा है कि मृतक की पत्नी ने देर रात पति की चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली, वहीं पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिटकाकानी गांव में कैंसर के मरीज जयदेव गुप्ता 65 वर्ष की मौत होने के बाद सोमवार शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया उन्होंने बताया कि जयदेव गुप्ता की मृत्यु से दुखी उनकी पत्नी गुलाबी गुप्ता 58।वर्ष रात 11 बजे किसी को बिना बताए घर से बाहर चली गईं
अधिकारियों ने बताया कि जब परिजनों ने गुलाबी गुप्ता की खोज शुरू की तो देर रात उसकी साड़ी, चप्पल और चश्मा उनके पति की चिता के करीब मिला अब उनकी गुमशुदगी संदेह के दायरे में आ गया है वही परिजनों का कहना है कि उसने देर रात पति की चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि परिजनों की आशंका के आधार पर फारेंसिक विभाग के दल और चिकित्सकों ने अंतिम संस्कार स्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं। मरकाम ने बताया कि चक्रधरनगर पुलिस ने गुलाबी गुप्ता के लापता होने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को चिता में कूदकर आत्महत्या करते हुए किसी ने नहीं देखा है आखिरकार वह महिला कहां गई वह चिंता का विषय बना हुआ है और लोगों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रय व्यक्त कर रहे हैं वही पूरी मामले को लेकर रायगढ़ पुलिस जांच कर रही है.