बलौदाबाजार लवन
20 जनवरी को नगर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा


लवन- नगर में 20 जनवरी शनिवार को श्री राम शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भक्ति गीतों व बैंड धूमाल की धुनों के बीच भगवा पहन व हाथ में भगवा ध्वज लेकर लोग उत्साह से शोभायात्रा में शामिल होंगे। भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए ऐसा जन हुजूम होगा पूरा शहर भगवामय नजर आने वाला है। जिसकी तैयारी जोरो पर चल रही हैं। सम्पूर्ण तैयारी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग मन्दिर द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के सुलभ द्विवेदी ने बताया की 22 जनवरी हर घर मे प्राण प्रतिष्ठा को त्योहार के रूप में तो मनाया जायगा साथ ही 2 दिन पूर्व हर घर मे राम मय का उत्साह भरने भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।










