Uncategorized
मानव सेवा संस्थान द्वारा अहिल्दा शाला में किया गया वृक्षारोपण

लवन . हमर हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत मानव सेवा संस्थान बलौदाबाजार के सदस्य द्वारा ग्राम अहिल्दा के स्कूल में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर संस्थान से दीप्ति बाई एवं विलक्षणाआ बाई समिति के सदस्य अश्वनी कुर्रे चंद्र प्रकाश उत्तम रात्रे गणेश पंकज अनिल बंजारे हरिप्रसाद अजय गेंदरे एवं शाला के प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा शालिनी बाजपेई ईश्वर दास द्वारा भी स्कूल में वृक्षारोपण किए और भविष्य में शाला परिसर की हरियाली देखकर सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई संस्था के सदस्य द्वारा प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को संस्था द्वारा संचालित पत्रिका का वितरण भी किया गया