पकलू 85 का नया फ़िल्म, तोर संग मया लागे का पहला गीत 27 अप्रैल को यूट्यूब पर

( संवाददाता रॉकी साहू ) छत्तीसगढ़ के जानेमाने युटुबर पकलू 85 का नया फ़िल्म बहुत ही जल्द लोगों के बीच उपलब्ध होने जा रहा है जिसका नाम है तोर संग मया लागे आने वाले छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का पहला गीत 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे वह पकलू 85 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। वहीं पकलू 85 ने हमारे संवाददाता रॉकी साहू को बताया कि उत्तम तिवारी कृत उनका यह फ़िल्म ( तोर संग मया लागे ) पूरा पारिवारिक फ़िल्म है जिसका पहला गीत को ( नैना के कोर ले ) जिसे आवाज दिया है सुनील सोनी एवं चंपा निषाद नें जो 27 अप्रैल को सुबह सात बजे उनके यूट्यूब चैनल पकलू 85 पर रिलीज होगा। वही फ़िल्म बहुत ही सुन्दर तरीक़े से बनाया गया है, जिसका शूटिंग कसडोल क्षेत्र के अर्जुनी जंगल एवं शिवरीनारायण में और कुछ दृश्य उड़ीसा राज्य में किया गया है। फ़िल्म के निर्माता सोमेश केसरवानी, सागर केसरवानी, मदन कहरा एवं निर्देशक उत्तम तिवारी है फ़िल्मों में नायक नयिका के रोल में पकलू 85 एवं हिरनमयी दास मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।