तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

बलौदाबाजार. जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन हो रहे दुर्घटना से लोगों में दहशत का माहौल है वही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं आचालक जख्मी हो गया है उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 जे 5745 को जरौद गांव निवासी सूरज निषाद तेजी से चलाते हुये ग्राम चमारी से धुरार्बाधा की ओर जा रहा था इस दौरान उसके ट्रैक्टर मे जितेन्द्र भुरवा निषाद भी बैठा था इसी दौरान चमारी नाला पुल के पास ट्रैक्टर चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा फलस्वरूप ट्रैक्टर नाला से नीचे पलट गया इस दुर्घटना मे ट्रैक्टर के नीचे जितेन्द्र भुरवा निषाद के दब जाने से उसकी मौत हो गई। जितेन्द्र को सिर एवं पेट मे गंभीर चोट लगी थी वहीं ट्रैक्टर चालक भी इस घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये
हास्पिटल मे भर्ती कराया गया है। उपरोक्त घटना रात्रि 10:30 बजे की है। उक्त घटना की जानकारी मृतक जितेन्द्र निषाद के भाई कौशल निषाद ने पुलिस को दी वही पुलिस द्वारा घटना पर धारा 304 ए, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है.