बलौदाबाजार
बलौदाबाजार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदा बाजार- जिला कलेक्टर के
मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा
जिला खनिज न्यास के सहयोग से
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के
तैयारियों के लिए नवप्रेरणा
निःशुल्क कोचिंग सेंटर का
संचालन किया जा रहा है। जिसके
लिए नवीन बैच की कक्षाएं 16
अगस्त से प्रारंभ की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अगस्त
तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन
मंगाए गये हैं। निःशुल्क कोचिंग में
अध्ययन के लिए न्युनतम योग्यता
किसी भी विषय में स्नातक होना
अनिवार्य है। स्नातक अंतिम वर्ष
में अध्ययनरत विद्यार्थी भी कोचिंग
में अध्ययन का लाभ ले सकते
हैं। विद्यार्थियों का चयन पहले
आओ, पहले पाओ के आधार पर
होगा। कोचिंग में अध्ययन के लिए
आवेदन फार्म जिला ग्रंथालय
बलौदाबाजार में सुबह 10 से शाम 5 बजे जमा कर सकते हैं।