खुले में घूम रहे मवेशी, हो रहे दुर्घटना का शिकार

जांजगीर चांपा __ जांजगीर चांपा जिले मे हर गांव मे गौठान बनाया गया है इसके बावजूद मावेशियों को नही मिल पा रहा ठहरने का सहारा पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गौठान योजना के तहत हर गांव मे गौठान बनाया गया था. किन्तु हमारे चांपा के ग्राम अफरीद के गौठान मे ना तो पशुओ के लिए पानी की व्यवस्था ना चारा की
ऊपर से गौठान मे मावेसी रखना तो दूर गौठान मे ताला लगा दिया गया है. जिसके कारण मावेसी रास्ते मे आ कर अपना डेरा बना कर रहते है जबकी मावेशियों के सिंग पर रेडियम भी नही लगाया गया है.
जिसके कारण बाइक व कार से आने जाने वाले यात्री को रात मे बहुत परेशानियों का सामने करना पड़ता है.
काली रंग की मावेसी नज़र ना आने के कारण एक्सीडेंट के सिकार भी हो जाते है ग्रामवासियो ने जांजगीर चांपा जिले अध्यक्ष से मांग की है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाये.
संवाददाता _ जेके राठौर