लवन

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण पर्यवेक्षकों की नवोदय विद्यालय लवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन बलौदा बाजार (सी.जी.) में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तारीख 3.12.2024 मंगलवार को संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पर केंद्रित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार की अध्यक्षता मैं हुआ। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा समस्त अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 इस वर्ष 4 दिसंबर को बलौदा बाजार जिले के 81 स्कूल में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है। इस बार सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों पर केंद्रित हो जो उनके पिछले कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित होगा। परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहु विकल्पीय प्रारूप में होंगे। यह सर्वेक्षण ने केवल बच्चों की दक्षता का आकलन करेगा बल्कि राज्यों की शैक्षणिक रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्य रैंकिंग सुधारने का अवसर पिछले N A S परीक्षा के 2021 के परिणाम में अंतिम स्थान पर रहने वाले राज्यों के लिए यह सर्वेक्षण अपने रैंकिंग सुधारने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के अगले कड़ी में परीक्षा के बारे में नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंदोदरी सेठ जीव विज्ञान अध्यापिका आए हुए 81 पर्यवेक्षकों को विशेष जानकारी प्रदानकिए। इस कार्यक्रम में बलौदा बाजार शिक्षा विभाग से मुकुंदरम साहू राज्य स्तरीय समन्वयक , एम ल ब्राह्मणी जिला मिशन समन्वक, एमएल साहू ए पी सी समग्र शिक्षा, जाहिर आवास ऐ पी सी समग्र शिक्षा ,राजेंद्र टंडन विकासखंड अधिकारी, वर्मा जी डी आई ई रायपुर, हरिशंकर जोशी प्राचार्य सेजेस लवन ,राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण न्यू दिल्ली से श्री यशपाल कुमार ,नवोदय विद्यालय लवन के प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा, मंदोदरी सेठ ,एसके पांडे, अरूप कुमार दास, चंदन तिवारी बीके, बघेल,एवं ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का तथा बलौदाबाजार जिले से 9 स्कूलों से आये हुए 81 पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button