युवक ने जीप काटकर रख दिया पत्थर पर अस्पताल में भर्ती

प्रतिदिन नई-नई घटनाएं देखने को मिलती है
दुर्ग. दुर्ग जिले के अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक ने अपनी जीभ काट कर भगवान को चढ़ा देने का मामला प्रकाश में आया है वहीं पुलिस द्वारा इसे अंधविश्वास का मामला मानकर पूरे मामले की जांच कर रही है यह घटना थनौद का बताया जा रहा है है
प्राप्त जा जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव के तालाब के पास अचानक एक 33 वर्षीय युवक राजेश्वर निषाद ने अपना जीभ को काटकर एक पत्थर के पास रख दिया गांव वालों ने उसे लहूलूहान स्तिथि में देखकर तत्काल 108 को बुलाया वही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर उसे व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल दुर्ग भेजा गया अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि राजेश्वर आज सुबह 8 बजे अपने घर से निकलकर तालाब आया यहां एक पत्थर के पास बैठकर कुछ मंत्र पढ़ा उसके बाद उसने अचानक अपना जीभ काटकर पत्थर के पास रख दिया एसआई ने बताया कि राजेश्वर जिस चाकू से जीभ काटा है वह चाकू खुद अपने साथ लाया था विदित हो कि राजेश्वर शादीशुदा है उसकी पत्नी गूंगी है और उसके तीन बच्चे हैं पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है और इस घटना को अंधविश्वास मानकर मामले की जांच कर रही है जीभ कटने की वजह से राजेश्वर का बयान नहीं हो पाया है पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है









