भिलाई की गीत सोम बनी मिसेज़ इंडिया क्लासिक 24

भिलाई की रहने वाली गीत सोन ने जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का खिताब अपने नाम कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
दुर्ग – देश में फैशन शो आयोजित करने वाली ग्लैमानंद द्वारा जी स्टूडियो जयपुर में मिसेज़ इंडिया क्लासिक 2024 का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग राज्यों की हज़ारो महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भिलाई की फैशन डिजाइनिंग की छात्रा गीत सोन ने किया । इसमें कई राउंड हुई। इसमें फाइनल राउंड में 20 महिलाएं पहुंची। जिसमें छत्तीसगढ़ की गीत भी शामिल थी। 16 अप्रैल को आयोजित फाइनल राउंड में सभी को पछाड़कर गीत सोन मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 की विजेता चुनी गई। उन्हे जूरी ने मिसेज इंडिया क्लासिक के किताब से नवाजा।
गीत ने बताया कि इस फैशन शो में भारत से बहुत टैलेंटेड महिलाओं ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया। इस शो में कई राउंड भी हुए। सभी की कठिन परीक्षाओं को पास करते हुए गीत फाइनल में जगह बना सकीं। उनके सामने पूरे भारत से 20 महिलाएं फाइनल राउंड में थीं। ये कॉम्पीटिशन काफी चुनौती भरा था।