शिक्षक दिवस पर प्रधान पाठक ने स्कूली बच्चों को नारियल लाने मोटरसाइकिल दी एक्सीडेंट होने से एक छात्र की मौत

प्रधान पाठक ने अपने ही स्कूल के बच्चों को शिक्षक दिवस पर नारियल लाने के लिए मोटरसाइकिल दी वहीं स्कूली छात्रों का एक्सीडेंट होने से एक छात्र की मौत हो गई एवं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र स्कूल टाइम में प्रधान पाठक के कहने पर नारियल लेने उन्हीं की मोटरसाइकिल लेकर नारियल लाने के लिए गए हुए थे यह दुर्घटना दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम कौही की घटना है गांव के स्कूल में शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी इस दौरान नारियल लेने गए दो छात्र सड़क हादसे के शिकार हो गए इसमें एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे के कारण दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आई थी आसपास के लोगों ने दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में वोमेश कुमार की मौत हो गई एवं दूसरे छात्र उमेश कुमार को रायपुर रेफर किया गया है दोनों कक्षा सातवीं के छात्र हैं इस घटना की जानकारी लगते ही बीईओ अस्पताल पहुंचे स्कूल टाइमिंग में छात्रों को नारियल लेने भेजने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है वही इस दुर्घटना को लेकर पुलिस एवं संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है