रायपुर-भिलाई सुपेला ओवरब्रिज 8 दिनों तक बंद

दुर्ग- राजधानी रायपुर और इस्पात नगरी दुर्ग को जोड़ने वाले सुपेला ओवर ब्रिज में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर-दुर्ग को जोड़ने वाला सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज आज सोमवार से 8 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पर बने इस ब्रिज में मेंटेनेंस के चलते 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आवाजाही प्रभावित रहेगी।
बता दें कि सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज NH-53 पर बना है। यह नेशनल हाईवे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा सहित राज्य राज्यों को जोड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज से हर दिन रायपुर से भिलाई और भिलाई से रायपुर के लिए लगभग 22 से 26 हजार वाहनों का आवानगमन होता है। इसमें ज्यादातर गाड़ियां हैवी और 4 पहिया होती हैं।
इस रास्तो से जाए
चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें। – खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें। – इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।