छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य में बढ़ रहा कोरोना के केश,सर्वाधिक मरीज इस जिले से है

छत्तीसगढ़ राज्य मे कोविड 19 के केश तेजी से बढ़ रहे हैं।सर्वाधिक मरीज दुर्ग जिले से है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा और बस्‍तर में एक-एक नए मरीजों की पहचान हुई है। दुर्ग में इस वक्‍त 13 सक्रिय मरीज हैं। वहीं रायपुर में 7 कोरोना पॉजिटिव अस्‍पताल में भर्ती हैं। रायगढ़ में 4 और बस्‍तर में 3 सक्रिय मरीज हैं।

दुर्ग जिले में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला (82) ने दम तोड़ा है। कैंप निवासी महिला को बीपी शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने के बाद जब महिला का कोविड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 नए मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह

देश भर में लगातार बढ़ रहे कोविड 19 के केस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है. सलाह में कहा गया है कि सभी जिलों में कोविड 19 जांच के दिशा निर्देश के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही ज्यादा-ज्यादा से संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जाए और मंत्रालय ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंस के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजने की भी बात कही है.

कोरोना एक बार फिर से देशभर में गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनकर उभर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से नए JN.1 वैरिएंट के कारण कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 702 नए मामले दर्ज किए गए, छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। गोवा, कर्नाटक, केरल सबसे प्रभावित राज्यों में से हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button