आज महाकाल उज्जैन नगरी में बनेगा डमरू बजाने का विश्व रिकार्ड

सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन में निकाली जाने वाली महाकाल की तीसरी शाही सवारी में आज भक्त उत्साह,उमंग और भक्ति से लबरेज होगे, लेकिन माहौल तब और विहंगम होगा जब 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड नाम दर्ज कराएंगे.
सुबह 11 बजे महाकाल लोक में 1500 डमरू वादक देंगे प्रस्तुति
रिपोर्ट के मुताबिक महाकाल की तीसरी शाही सवारी में 1500 डमरू वादक महाकाल लोक के शक्तिपथ पर सोमवार सुबह 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. इससे पहले बाबा महाकाल की सवारी की पहली और दूसरी सवारी क्रमशः जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति और 350 जवानों के पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी हुई थी.
पहले 9 लाख पेड़ लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था.
तीसरे सोमवार को महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादक डमरू बजाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएंगे. इस दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और रिकॉर्ड बनने के बाद प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इससे पहले, इंदौर में ‘एक मां पेड़ के नाम’ मुहिम के दौरान 24 घंटे में 9 लाख पेड़ लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था.