भारत ने हॉकी मे जीता ब्रॉन्ज मेडल, पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा पदक

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और लगातार दूसरा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, इस ओलंपिक में भारत का ये चौथा मेडल है.
पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारत और स्पेन की टीमों के बीच खेला गया. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने उतरी थी और वह कामयाब भी रही. भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये कुल 13वां मेडल है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा . वहीं स्पेन के लिए मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया .
दोनों ही टीमों ने किया अटैक
पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने अटैक करने की रणनीति अपनाई जिसके चलते डिफेंस की भूमिका अहम हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के पास अमित रोहिदास थे। उनकी कमी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में काफी खली थी। इस बार अमित ने मजबूत काम किया और पहले क्वार्टर में डिफेंस को मजबूत बनाए रखा। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं।